नदी में नहाते समय डूबा युवक, तलाश जारी Youth drowns while bathing in river, search continues
शुक्रवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे परवेज, विसमिल्ला कुरैसी व गुड्डु निवासी कुसौरा थाना कलवारी के साथ मजार के सज्जादानसीन इब्राहिम के कहने पर मनोरमा नदी में नहाने गये। नहाते समय अचानक पैर फिसलने से परवेज गहरे पानी चले गये। साथ नहा रहे अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते वे लापता हो गये।प्रभारी थानाध्यक्ष शोभा यादव ने बताया कि स्थानीय नाविक उपलब्ध न होने के कारण नदी के तट पर मौजूद तैराको से तलाश कराया जा रहा है।












Post a Comment
0 Comments