Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोहित यादव के परिजनों को सपा विधायक ने दिया आर्थिक सहायता का चेक

मोहित यादव के परिजनों को सपा विधायक ने दिया आर्थिक सहायता का चेक SP MLA gave check of financial assistance to Mohit Yadav's family


बस्ती, 09 अगस्त।
छात्र मोहित यादव के अपहरण और हत्या मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के  जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, विधायक राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव पहुंच कर मोहित यादव की मां को पार्टी की ओर से एक लाख रूपये का चेक और विधायकों की ओर से एक लाख रूपये नकद सौंपा। 


सपा नेताओं ने परिजनों से मिलकर भरोसा दिलाया कि पार्टी इस मामले में हर स्तर पर सहयोग कर न्याय दिलायेगी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि शासन प्रशासन की भूमिका मोहित यादव हत्याकाण्ड को लेकर संदिग्ध बनी हुई है, अभी तक पुलिस शव तक बरामद कर पाने में विफल रही है। हत्या जैसे दुर्भाग्यपूर्ण मामले में भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जगह राजनीतिक दबाव में कुचक्र किया जा रहा है। सपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। 


सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं इस मामले को लेकर गंभीर हैं। दुःखी परिवार को एक लाख रूपये का चेक सौंपा गया है। इस परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही सपा कानूनी हर स्तर पर हर संकट में परिवार के साथ है। ज्ञात रहे कि लालगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली निवासी मोहित यादव पुत्र स्वर्गीय मुकेश यादव पिकौरादत्तूराय मोहल्ले में अविनाश के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करता था। अविनाश ने तहरीर दिया कि दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने उनके मकान से बुलाकर मोहित यादव का अपहरण कर लिया। 


पुलिस ने बाद में जानकारी दिया कि मोहित यादव की हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया है। पुलिस अभी तक शव बरामद करने में भी विफल रही है। मोहित यादव के अपहरण के विरोध में समाजवादी पार्टी ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर चार दिनों तक धरना दिया था। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के बाद ही यदि पुलिस सक्रिय हुई होती तो मोहित यादव को बचाया जा सकता था। अब राजनीतिक दबाव में केस को कमजोर करने का षड़यंत्र किया जा रहा है किन्तु सपा इसे बर्दाश्त नही करेगी। मोहित यादव के परिवार को पूरा न्याय दिलाया जायेगा। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp