Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिजनौर में रेपिस्ट को उम्रकैद

बिजनौर में रेपिस्ट को उम्रकैद- 

Life imprisonment to rapist in Bijnor


बिजनौर, उ.प्र.। पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रकाश चंद्र शुक्ला ने नाबालिग दलित लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म मामले में दोषी पाये गये शिवकुमार उर्फ सोनू को आजीवन कारावास की और 160000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि में से 120000 पीड़ित लड़की को दिए जाएंगे। थाना रेहड़ क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अनुसूचित जाति का है। 


उसकी 10 वर्षीय पुत्री 26 अगस्त 2019 को रोज की भांति सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी, वह कक्षा तीन में पढ़ती है। वह रोज 1ः30 बजे दोपहर तक घर आ जाती थी। जब वह नहीं घर नहीं लौटी तो साथ के बच्चों ने बताया कि एक आदमी उसे उठाकर ले गया है, तब उसे ढूंढ़ा गया तो वह जंगल में मिली। लड़की ने बताया कि जब वह स्कूल से निकली तो रास्ते में उसे एक आदमी ने घर जाने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसे जंगल में ले गया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। 


लड़की के कपड़े फट गए वह उसे छोड़कर भाग गया। इस मामले में थाना रेहड़ की पुलिस ने विवेचना के बाद शिव कुमार उर्फ सोनू निवासी ग्राम सादकपुर थाना रेहड़ को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोप में न्यायालय में चार्ज सीट दाखिल की। एडीजीसी के अनुसार कोर्ट ने इस मामले नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का दोषी पाते हुए शिवकुमार उर्फ सोनू को 30 साल की सजा तथा एक लाख रुपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई। वहीं एससी एसटी एक्ट के तहत आजीवन कारावास और पचास हजार अर्थ दंड तथा 363 आईपीसी में तीन साल के कारावास और दस हजार रुपये अर्थ दंड सजा सुनाई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad