Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हाथरस में युवती संग गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हाथरस में युवती संग गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस Gang rape of a girl in Hathras, police busy searching for the accused


यूपी डेस्कः
हाथरस रेलवे स्टेशन पर टहलने गई युवती के साथ कुछ युवकों ने गैंगरेप किया। मामले में पिता की तहरीर पर हाथरस जंक्शन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना 2 अगस्त की है। पिता ने बताया सुबह उनकी 23 वर्षीय बेटी टहलने के लिए हाथरस जंक्शन पर गई थी। वहां उसे एक आरोपी युवक व उसका साथी मिला।


इनमें से एक युवक को बेटी पहले से जानती थी। आरोपी युवक बेटी को खेत में ले गए। वहां तीन अन्य युवक आ गए। इन सभी ने बेटी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बेटी के सिर पर जबरदस्ती कुछ डाल दिया। आरोपियों से बचकर उनकी बेटी किसी तरह से गांव पहुंची। किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी। डर की वजह से बेटी अपना पता नहीं बता सकी। उस समय पुलिस ने उनकी बेटी को ‘अपना घर’ आश्रम भेज दिया। 3 अगस्त को जब उन्हें जानकारी हुई तो वह बेटी को अपना घर आश्रम से अपने घर लेकर आ गए, लेकिन लोक लाज के कारण उनकी बेटी चुप रही। अब उनकी बेटी ने सारी घटना परिजनों को बताई है। मामले में सीओ सिकंदरामऊ का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp