हाथरस में युवती संग गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस Gang rape of a girl in Hathras, police busy searching for the accused
इनमें से एक युवक को बेटी पहले से जानती थी। आरोपी युवक बेटी को खेत में ले गए। वहां तीन अन्य युवक आ गए। इन सभी ने बेटी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बेटी के सिर पर जबरदस्ती कुछ डाल दिया। आरोपियों से बचकर उनकी बेटी किसी तरह से गांव पहुंची। किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी। डर की वजह से बेटी अपना पता नहीं बता सकी। उस समय पुलिस ने उनकी बेटी को ‘अपना घर’ आश्रम भेज दिया। 3 अगस्त को जब उन्हें जानकारी हुई तो वह बेटी को अपना घर आश्रम से अपने घर लेकर आ गए, लेकिन लोक लाज के कारण उनकी बेटी चुप रही। अब उनकी बेटी ने सारी घटना परिजनों को बताई है। मामले में सीओ सिकंदरामऊ का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments