Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

NEET एग्जाम में असफल होने पर छात्रा ने जान दे दिया

NEET एग्जाम में असफल होने पर छात्रा ने जान दे दिया Student commits suicide after failing in NEET exam




गोरखपुर, उ.प्र.। नीट एग्जाम में सफल न होने पर कैंट इलाके के सिंघड़िया चौराहे पर रहने वाली एक युवती (22 साल) ने सुसाइड कर लिया। उसने अपने घर में ही छत की कुंडी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। पुलिस को छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


सिंघड़िया के रहने वाले मनोज साहनी ईंट भठ्ठे पर काम करते हैं और जमीन का कारोबार भी करते हैं। उनकी बेटी श्वेता साहनी नीट की तैयारी कर रही थी। इस बार उसने एग्जाम भी दिया था। रिजल्ट आया तो श्वेता इसमें पास नहीं हो सकी। लगातार दूसरी बार परीक्षा में असफल होने के बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगी। परिवार के लोगों के मुता​बिक, शनिवार की रात श्वेता अपने माता-पिता के साथ डिनर करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब वह समय पर नहीं उठी, तो उसके भाई प्रवीण ने श्वेता को खिड़की से आवाज दी, लेकिन कोई रिप्लाई न मिलने पर वह परेशान हो गया। प्रवीण ने खिड़की से देखा कि श्वेता छत पर लगे पंखे में साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने श्वेता के पूरे कमरे की अच्छे से जांच की, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। श्वेता का बड़ा भाई प्रिंस हाल ही में मर्चेंट नेवी में ट्रेनिंग के लिए गया है, जबकि छोटा भाई प्रवीण घर पर पढ़ाई करता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad