Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झांसी में भीख मांगा पत्रकारों ने

झांसी में भीख मांगा पत्रकारों ने Journalists begged in Jhansi




यूपी डेस्कः झांसी जिले के पत्रकार भीख मांग रहे हैं। दरअसल अवैध खनन की खबर चलाने पर विधायक ने पत्रकारों को 50 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। पत्रकारों ने रविवार को झांसी के इलाइट चौराहे पर गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर लाल राजपूत के खिलाफ प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर भीख माँगा। विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कुछ दिनों पहले अवैध खनन की खबर के प्रसारण पर झांसी के कई पत्रकारों को 50-50 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा था।


इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव के अलावा आशुतोष नायक, धीरेन्द्र रायकवार, डीकू जैन, रामनरेश को यह नोटिस भेजा गया था। प्रदर्शन में इन सभी पत्रकारों के अलावा जिले भर के पत्रकार संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने झांसी के इलाइट चौराहे से स्टेशन रोड तक और उसके बाद इलाइट से मिनर्वा चौराहे तक भीख मांगकर अपना विरोध जाहिर किया और कहा कि वे मानहानि की राशि 250 करोड़ चुकाने के लिए भीख मांग रहे हैं। इस दौरान विधायक जवाहर राजपूत के खिलाफ प्रदर्शनकारी पत्रकार बैनर पोस्टर लिए दिखाई दिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad