Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरिया में फूड प्वाइजनिंग से छात्र की मौत - Student dies due to food poisoning in Deoria

देवरिया में फूड प्वाइजनिंग से छात्र की मौत - Student dies due to food poisoning in Deoria


देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 7 अगस्त।
जिले में फूड प्वाइजनिंग से कक्षा छह के एक छात्र की मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन अब कुम्भकरणी नींद से जागा है। अपनी छवि को सुधारने के दृष्टिकोण से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिला अधिकारी दिव्या मित्तल का सब कुछ ठीक है का दावा छात्र की मौत से खोखला साबित हो गया है। 
छात्र की मौत पर उन्होंने अफसोस जताया है। 


उक्त सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा जनपद देवरिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में गत 5 अगस्त 2024 को हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में इलाज के दौरान एक छात्र की आज बुधवार सुबह मृत्यु हुई है। मृतक छात्र शिवम यादव पुत्र सदानन्द यादव, उम्र 15 वर्ष निवासी भैसहिया रामनगर, तहसील फरेंदा, जनपद महराजगंज का निवासी था।


विगत पांच अगस्त को फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना के उपरांत उनकी तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया था। प्रारंभ में स्वास्थ्य स्थिर था। किंतु, 6 अगस्त की दोपहर में उनकी तबियत बिगड़ी और बीपी अप्रत्याशित रूप से गिरने लगा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। किंतु स्वास्थ्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इसके पश्चात बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहाँ शिवम यादव को वेंटिलेटर पर रख कर ईलाज किया गया। किंतु, आज दिनांक 7 अगस्त की सुबह शिवम यादव की दुःखद मृत्यु हो गई।



जबकि इस संबंध में जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में बुधवार को बताया गया है कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में 5 अगस्त 2024 को घटित फूड प्वाइजनिंग की घटना के संदर्भ में कार्यवाही की जा रही है। विज्ञप्ति के अनुसार प्रकरण में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर द्वारा मेस के ठेकेदार राजेश गुप्ता, मेसर्स कन्हैया इन्टरप्राईजेज, न्यू बस स्टैण्ड, चौरी-चौरा, जनपद-गोरखपुर के विरुद्ध बरियारपुर थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी जा चुकी है। मेस संचालित करने का ठेका भी निरस्त कर दिया गया है तथा मेस संचालित करने के लिए नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है। इसके इतर प्रकरण की मजिस्ट्रेयल जांच हेतु आदेश दे दिया गया है। जांच की रिपोर्ट प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



मामले में केस दर्ज

छात्रों को बासी खाना परोसे जाने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम ने बताया है कि थाना बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय इण्टर कॉलेज में 05 अगस्त को आवासित छात्रों को भोजन करने के पश्चात उल्टी, दस्त व बुखार की समस्या होने पर उनका ईलाज चल रहा था जिसमें एक छात्र शिवम यादव उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र सदानंद यादव निवासी सहिया रामनगर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज को ईजाल हेतु मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया था। आज उसकी मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर अभियोग राजेश गुप्ता मेसर्स कन्हैया इंटरप्राइजेज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान कई अन्य के खिलाफ भी हो सकती है कार्यवाही।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad