कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर 30 सितंबर को सर्व दलीय स्मृति सभा All party memorial meeting on 30th September on the demise of Comrade Sitaram Yechury
बस्ती, 29 सितंबर। माकपा महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर 30 सितंबर को सर्व दलीय स्मृति सभा का आयोजन किया गया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शेषमणि ने जानकारी देते हुये बताया कि माकपा के अखिल भारतीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी का श्वसन संक्रमण के कारण बीते 12 सितंबर को निधन हो गया था।14 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर एम्स संस्थान को सौंपा गया। कामरेड सीताराम के राजनैतिक, सामाजिक योगदान को लेकर प्रेस क्लब भवन में 30 सितंबर को दिन में 11 बजे से स्मृति सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
Post a Comment
0 Comments