Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशाम्बी में शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार, पड़ोसी महिला ने आरोपियों का दिया साथ

कौशाम्बी में शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार, पड़ोसी महिला ने आरोपियों का दिया साथ Married woman gang raped in Kaushambi, neighbor woman supported the accused



यूपी डेस्कः
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में एक महिला ने 4 युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है, उसकी पड़ोसी महिला ने उसके साथ ये घटना करवाई है। वो बहाने से उसे अपने साथ ले गई, फिर सुनसान जगह पर उसका गैंगरेप करवाया। पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। आरोप है कि वही वीडियो दिखाकर सभी आरोपियों ने उसके साथ 10 दिन में 3 बार गैंग रेप किया है। 


महिला का कहना है, मैंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। शुक्रवार शाम को मैंने सीओ को तहरीर दिया है, उसके बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। महिला शादीशुदा है। उसका एक बच्चा भी है। पति पानी के बताशे-चाट बेचने का काम करता है। महिला के साथ पहली बार रेप 18 सिंतबर को हुआ था। पीड़ित महिला ने बताया कि वो जालौन की रहने वाली है। 13 साल से बांदा में रह रही है। 


18 सितंबर की रात को उसकी पड़ोसी महिला उसके घर आई और तबियत खराब होने की बात कहकर मुझसे साथ चलने के लिए कहा। मैं उसके साथ थोड़ा आगे तक गई। जहां उसने अपने भाई को बुलाने की बात कही। कुछ देर रुकने के बाद वहीं पर एक युवक आया। वो हम लोगों को लेकर एक खाली खंडहर में चला गया। कुछ देर बाद वहां एक युवक आया, वो मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। मैं चिल्लाई तो उसने कहा कि यहां तुमको कोई सुन नहीं पाएगा। ज्यादा चिल्लाओगी तो तुमको जान से मार देंगे। उसके बाद मेरी पड़ोसन ने मेरा हाथ पकड़ लिया। 


युवक ने मेरे साथ रेप किया, वहीं एक युवक वीडियो बनाने लगा। कुछ देर बाद उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया। दूसरे दिन जब हम पुलिस के पास जाने लगे तो वो युवक रास्ते में मिल गए। वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। वे युवक दो बार मेरे घर आए और मेरे साथ गलत काम किया। हम लगातार पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। आज हमने सीओ से मिलकर मामले में कार्रवाई की बात कही है। आज मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। एएसपी राजेश कुमार ने बताया, शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad