सर्राफा, स्वर्ण व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन
Bullion and gold traders sent 5 point memorandum to the Chief Minister
अपराधों का अल्पीकरण, और खुलासा न होने से अपराधियों मनोबल बढ़ा है। व्यापारियो में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है जिससे व्यापार प्रभावित है। मांग किया कि स्वर्ण व्यवसायियो से हुए अपराधों का पूर्ण खुलासा कराया जाय। प्रमुख बाजारों में रात्रिगस्त के साथ दिन में भी संदिग्ध गतिविधिया पर नजर रखी जाय। आत्म रक्षार्थ प्राथमिकता के आधार पर स्वर्ण व्यवसायियो को शस्त्र लाईसेन्स दिया जाय व मांंगे जाने पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाय। ज्ञापन देने वालां में प्रमुख रूप से विश्वनाथ वर्मा प्रभात सोनी, हरिओम प्रकाश, सुनील गुप्ता, विशाल सर्राफ, सोहन सोनी, शिव प्रकाश वर्मा, दीपक सोनी, सुनील सोनी, दिवाकर सोनी, सूरज सोनी, सपन सर्राफ, दीपक वर्मा, आकाश सोनी, विजेन्द्र वर्मा जितेन्द्र सोनी, दुर्गा प्रसाद, रूपेश अग्रहरी, विष्णु सोनी, महेन्द्र सोनी, गौतम चावला, जमील अहमद, सोयेब, कृष्ण कान्त वर्मा, श्याम मोहन, हर्षरंजन सोनी, रवीस कुमार, अशोक सोनी, श्रवण कुमार, मोहन सोनी दीनानाथ, राजेश सोनी, वीरेन्द्र सोनी, रविन्द्र सर्राफ, आयूब, मनीष कुमार सहित अन्य स्वर्ण व्यवसाई उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments