लखनऊ धरना देने जायेंगे शिक्षामित्र Shikshamitra will go to Lucknow to protest
अपने हक के लिए शिक्षमित्रों को धरने में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि महंगाई के दौर में कम मानदेय पर जीवन काटना मुश्किल हो गया है। बताया कि हजारों की संख्या में संख्या में शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से, रेल, बस आदि के द्वारा 5 सितम्बर को लखनऊ पुहंचेंगे। शिक्षा मित्रों के आन्दोलन को समर्थन देते हुये उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों का समायोजन सुनिश्चित करे और तत्काल प्रभाव से मानदेय में वृद्धि की जाय। बैठक में मुख्य रूप से शशिबाला सिंह, आरती देवी, बाबूलाल निषाद, रंजना सिंह, कंचन वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, राजेश कुमार, सुधा जोखन प्रसाद, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, भरत जी शुक्ल, गीता दुबे, विजय बहादुर यादव के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments