Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राजन इंटरनेशनल स्कूल की वैन में लगी आग, बच्चों ने कूदकर बचाई जान

राजन इंटरनेशनल स्कूल की वैन में लगी आग, बच्चों ने कूदकर बचाई जान

Rajan International School's van caught fire, children saved their lives by jumping



बस्ती, 02 सितम्बर।
निजी स्कूलों में बच्चां को ढोने वाले अधिकांश वाहन अवैध रूप से चल रहे हैं। आरटीओ की तमाम सख्ती के बाद भी कई वाहनों ने अपना फिटनेस करवाया। सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, वरना घटना ऐसी थी कि नौनिहालों की जान पर बन आती। फिलहाल आरआई ने वाहन के कागजात फिट पाये जाने की पुष्टि की है। दरअसल सिविल लाइन इलाके के खौरहवां माहल्ले में बच्चों को ढोने वाली एक वैन में अचानक आग लग गई। वैन में सवार आठ बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बंचाई। 


कुछ ही देर में वैन पूरी तरह जल गया। आग लगते ही बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मामला स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खौरहवा मोहल्ले का है। घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे घटी जब राजन इंटरनेशनल स्कूल की वैन छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने के गई थी। जैसे ही वैन खौरहवा मोहल्ले में पहुंची, अचानक वैन में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक दिख रही थी। एक स्थानीय नागरिक ने बताया बच्चों ने फुर्ती न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो जाता। मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। 


घटना की जानकारी मिलने पर आरआई संजय कुमार दास ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने बताया कि वैन के कागजात पूरी तरह से वैध थे और गाड़ी फिट थी। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। गनीमत यह रही कि आग डीजल टैंक तक नहीं पहुंची और सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित थे। आपको बता दें 80 फीसदी स्कूल भाजपा नेताओं के है, इसलिये प्रशासन इन पर नकेल कसने में नाकाम है। इसी तरह की अनदेखी और मनमानी बनी रही तो बड़े हादसों की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता। लगभग सभी स्कूलों के वाहन ओवरलोडिंग में चल रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधकों की राजनीतिक पहुचे के चलते आरटीओ विभाग के अफसर उन्हे संरक्षण देते आ रहे हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad