सड़क हादसे में साइकिल सवार कोटेदार की मौत Cyclist rider dies in road accident
बस्ती, 14 सितम्बर। हाईवे पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हर्रैया बस्ती लेन पर खजुहा गांव के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी स्कूटी सवार श्रेया चौधरी 25 पुत्री अशोक निवासी बारी घाट थाना लालगंज व काजल 24 पुत्री राम छैल यादव ग्राम सिसई पंडित लालगंज बस्ती अपनी स्कूटी से बस्ती की तरफ जा रही थी कि साइकिल सवार राजकुमार पुत्र राम अजोर निवासी ग्राम अक्षतपुर (ग्राम पंचायत खोपोखर के कोटेदार) थाना कप्तानगंज बस्ती उसकी चपेट में आ गये। उन्हे गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं घायल दोनों युवतियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post a Comment
0 Comments