Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रामजन्मभूमि की महिला सफाईकर्मी को बंधक बनाकर गैंगरेप

रामजन्मभूमि की महिला सफाईकर्मी को बंधक बनाकर गैंगरेप Ramjanmabhoomi's female sweeper held hostage and gang-raped



अयोध्या, UP।
यूपी में महिलाओं संग रेप के मामले हैरान करने वाले हैं। ताजा मामला अयोध्या से जुड़ा है जहां बीए की छात्रा उम्र 20 वर्ष के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना 16 अगस्त की है। आरोप है कि 3 लड़कों ने उसे किडनैप कर उसके साथ दरिंदगी की। उसे अलग-अलग लोकेशन पर ले गए। विरोध करने पर मारा-पीटा। बाद में सड़क पर छोड़कर भाग गए। आरोपियों ने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी। 


पीड़ित लड़की राम जन्मभूमि परिसर में सफाई का काम करती है। घटना 16 अगस्त की है। 2 सितंबर को 9 आरोपियों की खिलाफ केस दर्ज की गई। गुरुवार देर रात तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी ने आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करने की एप्लिकेशन दी है। गैंगरेप पीड़िता ने तहरीर में ने बताया मैं सहादतगंज में रहने वाले वंश चौधरी को 4 साल से जानती थी। 6 अगस्त को वंश ने सोहावल से मुझे अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल पर छोड़ दिया। फिर 16 अगस्त को वंश, शारिक और विनय ने मुझे घूमने चलने के लिए कहा। मैं वंश को पहले से जानती थी, इसलिए साथ चली गई। 


छात्रा के मुताबिक, हम लोग अंगूरीबाग के गोकुल गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां वंश चौधरी, शारिक और विनय ने मेरे साथ रेप किया। विरोध करने पर उन्होंने मुझे धमकाया। कहा- अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मैं डर गई। घर पहुंची तो वंश का फिर से फोन आया। उसने धमकाते हुए मिलने के लिए बुलाया। मैं डरकर चली गई। वह लोग गैराज बनवीरपुर लेकर गए। वहां पर वंश ने मेरे साथ रेप किया। विनय और शिवा ने मेरे साथ छेड़खानी की। छात्रा के मुताबिक, इसके बाद वंश चौधरी और शिवा मुझे विनय के घर ले गए। विनय के साथ मुझे छोड़ दिया। 


विनय ने मुझे बंधक बना लिया। 18 अगस्त को सुबह 11 बजे मुझे देवकाली बाईपास पर छोड़ दिया। मैं डरी थी। 2-3 दिन बाद सफाई के काम पर लौट आई। इसके बाद इन लोगों ने मुझे बंधक बना लिया। 3 दिनों (22, 23 और 24 अगस्त) तक मुझे बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने फि मेरे साथ दरिंदगी की। 25 अगस्त की सुबह 4 बजे उदित, वंश चौधरी और विनय मुझे कार से राम जन्मभूमि ले जाने लगे। आरोपियों ने रास्ते में मेरे साथ छेड़खानी की। इस दौरान महोबरा चौराहा पर कार डिवाइडर से टकरा गई। मुझे सिर और पैर में चोट लग गई। फिर उन लोगों ने मुझे नाका पर छोड़ दिया। कैंट थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया- रौनाही क्षेत्र निवासी पीड़ित लड़की की तहरीर पर 7 नामजद और 2 अज्ञात पर केस दर्ज की गई थी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad