Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हरदोई में पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हरदोई में पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने किया हंगामा 

Death in police custody in Hardoi, family created ruckus


यूपी डेस्कः यूपी में पुलिस कस्टडी में मौत या फिर एनकाउंटर के मामले सुर्खियों में हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है। यहां चोरी के आरोप में हिरासत में लिये गये युवक की पुलिस की थर्ड डिग्री से मौत हो गई। नाराज परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस ने चोरी के शक में युवक को पकड़ा और कस्टडी में उसकी बुरी तरह पिटाई की। 


इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई। यह मामला फरधान थाने का है। फरधान के सिसांवा कला के 16 वर्षीय आकाश का शव फरधान थाना गेट पर रखकर परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। आरोप है कि आकाश को चोरी के केस में शक के आधार पर पुलिस उठाकर लाई थी, जहां पूछताछ के दौरान उसकी पिटाई की गई। पिटाई से हालत बिगड़ने पर आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सदर रमेश तिवारी ने परिजनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। 


वहीं, पुलिस का कहना है कि आकाश की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे दिमागी बुखार से मौत का मामला बताया है। घंटों चले हंगामे के बाद बिना कार्रवाई परिजन हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने में लगे थे। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने साफ कहा कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, वे शव नहीं उठाने देंगे। इसी बीच, थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने थाने के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को लिखित शिकायत पत्र सौंप दिया। इस शिकायती पत्र में प्रभारी निरीक्षक ने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जो कस्टडी के दौरान पिटाई मामले में संलिप्त थे। लेकिन परिजन कार्रवाई की ठोस मांग पर अड़े रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad