Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में 6 साल की बच्ची संग दुष्कर्म, पड़ोसी विकास यादव गिरफ्तार

बस्ती में 6 साल की बच्ची संग दुष्कर्म, पड़ोसी विकास यादव गिरफ्तार 

Rape of 6 year old girl in Basti, neighbor Vikas Yadav arrested


बस्ती, 06 अक्टूबर।
जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची संग पड़ोस युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। युवक दुष्कर्म कर ही रहा था कि बच्ची की मां पहुंच गई। युवक उसे छोड़कर भाग गया। घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी और उसकी मां अपने दूसरे बच्चे की दवा लेने डॉक्टर के पास गई थी। मां ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि उसकी छह वर्ष की बच्ची घर पर अकेली थी। 


वह उससे कह कर गई थी कि कहीं जाना नहीं घर पर ही रहना मैं बाबू को दिखाने डॉक्टर के पास जा रही हूं,। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले युवक विकास यादव (22) ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा, इसी बीच वह पहुंच गई। बच्ची चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी, जिसे लेकर वह डॉक्टर के पास गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर एसओ मुंडेरवा ने बताया कि बच्ची के मां की तहरीर पर युवक विकास यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कहा कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना शनिवार की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp