Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धार्थ नगर में 9 साल की बच्ची संग 55 साल के निसार कुरैशी ने की हैवानियत

सिद्धार्थ नगर में 9 साल की बच्ची संग 55 साल के निसार कुरैशी ने की हैवानियत 55 year old Nisar Qureshi did brutality with a 9 year old girl in Siddharth Nagar.


सिद्धार्थ नगर, U.P.। जिले में ढेबरूआ थाना अंतर्गत के बढ़नी कस्बे के एक माहल्ले की 9 साल की बच्च्ी संग फल बेंचने वाले मोहल्ले के निसार कुरैशी (55) ने हैवानियत की। बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरूवार शाम की है जब आरोपी बच्ची को बहला फुसलाकर इण्टर कालेज के पीछे सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। रोती बिलखती बच्ची घर पहुंची और परिजनों को पूरी जानकारी दी। पता चला है बच्ची को वह पहले भी छेड़ चुका था लेकिन उस वक्त उसने किसी को जानकारी नही दी। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है। घटना को लेकर जनाक्रोश है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad