Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक याद किये गये बापू, शास्त्री

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक याद किये गये बापू, शास्त्री Bapu, Shastri remembered ceremoniously in PM Shri Primary School 





बस्ती, 04 अक्टूबर। गौर विकास क्षेत्र के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में बापू व शास्त्री जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुये। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और अध्यापकों ने उन्हे बापू व शास्त्री के जीवनशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण से हुआ। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा बापू व शास्त्री देश के महान धरोधर हैं। 


दोनो महापुरूषों के जीवन जीने का तरीका करोड़ों भारतीयों के लिये प्ररणास्रोत है। विविध क्रिया कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व बीआरसी दानबहादुर दूबे, एआरपी संजय चौहान, रामजीत यादव, तथा अध्यापकों में दशरथ नाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, शंकराचार्य, फूलचंद यादव, विजय श्रीवास्तव आदि ने बच्चों को गांधी व शास्त्री के बारे में बताया। विमला देवी, कुमकुमलता श्रीवास्तव, प्रेमसागर, भागीरथी, देवेन्द्र कुमार, रामसजन वर्मा, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी, भानू प्रसाद, रामजीत, अर्पिता तिवारी, नीतू यादव, जया शुक्ला, संजना देवी आदि की मौजूदगी रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp