Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या में दुर्गापूजा देखने गई महिला पर खूंखार भेड़िये ने किया हमला

अयोध्या में दुर्गापूजा देखने गई महिला पर खूंखार भेड़िये ने किया हमला A woman who went to witness Durga Puja in Ayodhya was attacked by a ferocious wolf.



अयोध्या, उ.प्र.।
यूपी के कई जिलों में जंगली जानवरों की दहशत कायम है। बहराइज में खूंखार भेडिया अब तक कई लोगों को निवाला बना चुका है। ताजा मामला अयोध्या का है जहां रविवार रात भेड़िए ने एक महिला झपट्टा मारकर उसका चेहरा नोच लिया। परिवार वालों ने किसी तरह से महिला को भेड़िए की पकड़ से छुड़ाया। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। घटना हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के आदिलपुर स्थित खड़भड़ेपुर गांव की है। 


कल रात को 60 साल की तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही भेड़िए ने महिला का गाल नोच लिया। परिजनों ने पत्थर मारकर उसे भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया 2-3 दिन से उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, रेवतीगंज के आसपास देखा जा रहा है। मोबाइल में ग्रामीणों ने फोटो भी क्लिक की है। कुमारगंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने हमला किया है। जांच पड़ताल की जा रही है। वन विभाग की टीम लगा दी गई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad