अयोध्या में दुर्गापूजा देखने गई महिला पर खूंखार भेड़िये ने किया हमला A woman who went to witness Durga Puja in Ayodhya was attacked by a ferocious wolf.
कल रात को 60 साल की तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही भेड़िए ने महिला का गाल नोच लिया। परिजनों ने पत्थर मारकर उसे भगाया। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया 2-3 दिन से उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, रेवतीगंज के आसपास देखा जा रहा है। मोबाइल में ग्रामीणों ने फोटो भी क्लिक की है। कुमारगंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने हमला किया है। जांच पड़ताल की जा रही है। वन विभाग की टीम लगा दी गई है।
Post a Comment
0 Comments