Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहुचर्चित हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त नागेश प्रताप सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर

बहुचर्चित हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त नागेश प्रताप सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर Nagesh Pratap Singh, the main accused in the famous murder case, surrendered in the court.



बस्ती, 07 अक्टूबर।
नगर थाना क्षेत्र में हुये बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता राना नागेश प्रताप सिंह ने पुलिसिया सक्रियता को धता बताते हुये बस्ती डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस आसपास के जिलों में बड़ी सरगर्मी से उन्हे तलाश रही थी। पुलिस इससे पहले इस मामले के आरोपी रवि प्रताप सिंह, शैलेष सिंह और मनोज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस नागेश प्रताप सिंह की सम्पत्तियां कुर्क करने की तैयारी कर रही थी। मृतक के भाई विक्रम प्रताप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 सितंबर की शाम उनका भाई शक्ति सिंह गांव के ही रवि सिंह और शैलेष सिंह के साथ एक अंतिम संस्कार में गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। 25 सितंबर की शाम उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग शक्ति सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे। बाद में उनकी हत्या कर दी गई। नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी निवासी शक्ति सिंह का शव 26 सितंबर की सुबह दुबौलिया थाना क्षेत्र के गौरा तिवारी गांव के पास सरयू नदी किनारे बोरे में मिला था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad