फीस न जमा करने पर बच्चों को धूप में बैठाने वाले स्कूल पर हो सकती है कार्यवाही Action may be taken against schools that make children sit in the sun for not paying fees
मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को उनकी फीस न जमा करने के कारण सड़क पर बैठा दिया। इस अमानवीय कृत्य में छात्र-छात्राएं बेहद परेशान दिखे। जांच के दौरान, टीम ने स्कूल के अभिलेखों की गहनता से जांच की और विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों से बयान भी लिए। छात्रों से पूछताछ करके जरूरी जानकारी एकत्र की गई। सूत्रों के अनुसार, इस समय विद्यालय की मान्यता भी संकट में है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Post a Comment
0 Comments