Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फीस न जमा करने पर बच्चों को धूप में बैठाने वाले स्कूल पर हो सकती है कार्यवाही

फीस न जमा करने पर बच्चों को धूप में बैठाने वाले स्कूल पर हो सकती है कार्यवाही Action may be taken against schools that make children sit in the sun for not paying fees



सिद्धार्थ नगर, 03 अक्टूबर।
बकाया फीस न जमा करने पर करीब 100 बच्चों को गेट से बाहर निकालकर घण्टा भर धूप में बैठाने के मामले में स्कूल की मान्यता जा सकती है। मामला इटवा के खुनियांव ब्लाक के बरगदवा गांव स्थित श्यामराजी हाईस्कूल का है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है। निर्देश पर एसडीएम इटवा कल्याण सिंह मौर्य और राजकीय इंटर कॉलेज इनरीग्रांट के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह की दो सदस्यीय टीम स्कूल पहुंचकर जांच में जुट गई। 


मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को उनकी फीस न जमा करने के कारण सड़क पर बैठा दिया। इस अमानवीय कृत्य में छात्र-छात्राएं बेहद परेशान दिखे। जांच के दौरान, टीम ने स्कूल के अभिलेखों की गहनता से जांच की और विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों से बयान भी लिए। छात्रों से पूछताछ करके जरूरी जानकारी एकत्र की गई। सूत्रों के अनुसार, इस समय विद्यालय की मान्यता भी संकट में है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad