बस्ती में छात्रा संग छेड़खानी, मुकदमा दर्ज Molesting of student in Basti, case registered
बस्ती, 03 अक्टूबर। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी करने, विरोध करने पर उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि खखरा अमानाबाद गांव निवासी 15 वर्षीय आरोपी ने स्कूल में परीक्षा देने जा रही उसकी नाबालिग बेटी को चौबाह स्कूल के सामने हाथ पकड़कर छेड़खानी की, जबरिया उससे बातचीत करने के लिए कहा। जब उसकी बेटी ने विरोध करते हुए उससे बातचीत करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपी बाल अपचारी के खिलाफ बीएनएस और पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
Post a Comment
0 Comments