Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कानपुर में युवती को किडनैप कर गैंगरेप

कानपुर में युवती को किडनैप कर गैंगरेप Girl kidnapped and gang raped in Kanpur



यूपी डेस्कः
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को अगवा कर 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता गांव के एक मकान में बदहवास हालत में मिली। होश आने पर युवती ने बताया कि वह रात में छत पर सो रही थी। गांव के 5 युवक उसे उठा ले गए। उसे गांव के बगीचे के पास 3 दिन तक रखा। पांचों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद गांव के एक मकान के पास उसे फेंक करके चले गए।


19 साल की युवती 29 सितंबर से लापता थी। परिजनों ने थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे उर्सला रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि 29 सितंबर को मैं अपनी मां के साथ छत पर सो रही थी। तभी 2 युवक आए। एक ने मेरा मुंह दबा लिया, दूसरे ने मेरा बाल पकड़ लिया। फिर दोनों मुझे खींचते हुए नीचे ले गए। 3 युवक नीचे खड़े थे। सभी मुझे गांव के बगीचे की तरफ खींच कर ले गए। वहां उन लोगों ने मुझे 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा। सभी ने मेरे साथ जबरदस्ती की। इसमें 2 युवक गांव के थे जबकि 3 युवकों को नहीं पहचानती। इसके बाद मुझे कुछ नहीं पता चला। जब मुझे होश आया तो देखा मैं एक घर के बरामदे में रखे उपलों के बीच थी। मेरे आसपास लोगों की भीड़ लग गई।


Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp