महामण्डलेश्वर के हेट स्पीच से यूपी में मचा बवाल, पुलिस, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
Mahamandaleshwar's hate speech creates ruckus in UP, police, intelligence agencies on alertवहीं गाजियाबाद में सैकड़ों मुस्लिमों ने डासना देवी मंदिर के बाहर प्रोटेस्ट किया। आज गाजियाबाद सहित कई शहरों में प्रदर्शन का ऐलान हुआ है। इसे लेकर पूरे यूपी में पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। यति नरसिंहानंद गिरि यहीं पर रहते हैं। दरअसल गाजियाबाद के लोहियानगर हिन्दी भवन में अमर बलिदानी मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के बैनर तले 29 सितंबर को एक कार्यक्रम हुआ।
इसमें श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि भी पहुंचे। कार्यक्रम में नरसिंहानंद ने कहा- मेघनाथ और कुंभकरण को हम हर साल जलाते हैं। उनकी गलती ये थी कि रावण ने एक छोटा-सा अपराध किया। अगर आज जलाना है तो मोहम्मद के पुतले जलाइए। इस बयान पर यति नरसिंहानंद गिरि पर 2 एफआईआर अब तक हो चुकी हैं। पहली गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में और दूसरी ठाणे (महाराष्ट्र) के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में हुई है।
इसके अलावा शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में मुस्लिम संगठनों ने यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शिकायत की है। यति नरसिंहानंद गिरि पर एफआईआर होने के बाद उनके शिष्यों की प्रतिक्रिया सामने आई है। छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने कहा- आज पूरे देशभर में हमारे गुरुजी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। अगर हमारे गुरुजी का पुतला फूंका गया तो गुरुजी की बात सच होगी। दशहरे पर मोहम्मद और अली के पुतले जलाए जाएंगे। नरसिंहानंद के विवादित बयान से जो आग लगी है उसकी लपटें कहां तक जायेंगी इसका अंदाजा नही लगाया जा सकता। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है।
Post a Comment
0 Comments