Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखनऊ में कोचिंग सेण्टर की 8 वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने किया सुसाइड

लखनऊ में कोचिंग सेण्टर की 8 वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने किया सुसाइड Student commits suicide by jumping from 8th floor of coaching center in Lucknow



यूपी डेस्कः
लखनऊ में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने हजरतगंज के पास कॉमर्स बिल्डिंग में संचालित कोचिंग सेंटर की 8 वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना शनिवार सुबह की है। वह 8 वीं फ्लोर पर चला गया। छत पर बैग और चप्पल रखी और वहां से कूद गया। आसपास के लोग और पुलिस छात्र को हॉस्पिटल ले गये। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 


पुलिस ने बताया छात्र की पहचान आदित्य दुबे (17) के तौर पर हुई। वह जानकीपुरम में अपने चाचा के परिवार के साथ रहता था। माता पिता नोएडा में रहते हैं। पिता विनय दुबे एक कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं। मां हाऊस वाइफ है। आदित्य सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था। वह सीधे कोचिंग पहुंचा। अपना मोबाइल फोन और बैग वहीं रख दिया। फिर छत से कूद गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुचकर साक्ष्य एकत्रित किया। समाचार लिखे जाने तक घटना का कारण नही पता चला है।

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp