Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धार्थ एकेडमी में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन

 सिद्धार्थ एकेडमी में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन Three day science exhibition and fair organized at Siddharth Academy

सिद्धार्थ नगर, 08 अक्टूबर। सिद्धार्थ एकेडमी नादेपार में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी व मेले का आयोजन पूर्वांचल महिला एवम् बाल विकाश संस्थान, उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वधान में किया गया। इस अवसर पर  प्रदर्शनी में रोचक प्रतियोगितायें हुईं तथा बच्चों को ज्ञान और विज्ञान की जानकारी दी गयी। 



कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मां शारदे की वंदना से हुआ। प्रबंधक अभिषेक कन्नौजिया को बैच लगाकर अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होने बच्चो को बताया कि विज्ञान को तीन उपश्रेणियों में विभाजित किया गया है। ये उपश्रेणियाँ भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान हैं। मुख्य अतिथि मो अजीम ने बताया कि आज हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में आता है। हमारे वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयान 3 का सफ़लता पूर्वक परीक्षण संपन्न हुआ है। भारत ने उपग्रह को धुव्रीय कक्ष में स्थापित करके कीर्तिमान कायम किया है। भारत ने रोहिणी, एप्पल जैसे उपग्रह को स्थापित किया है। 


विशिष्ठ अतिथि मिथुन यादव ने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इन्होंने जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण को रोकने और उससे होने वाले रोगों के रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की। इन्होंने स्वदेशी वस्तु के निर्माण और उसके उपयोग के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होने बताया कि किस तरह से हमारे वैज्ञानिकों ने कठिन परिश्रम के द्वारा बल्ब, भाप इंजन, दूरबीन आदि का अविष्कार किया और विज्ञान के द्वारा हमारे समाज को अपना विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता तथा कला एवम् पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम पी आई कृष्ण प्रशाद मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad