जालसाजी से हथिया लिया सफाईकर्मी की नौकरी, हो सकती कार्यवाही Sweeper's job taken over by fraud, action may be taken
जबकि यही सफाई कर्मी भोलू प्रसाद दो दशक पूर्व ग्राम पंचायत मंझरिया का नियम विरुद्ध कोटेदार भी रह चुका है। उस वक्त उसकी पत्नी ग्राम पंचायत मंझरिया की ग्राम प्रधान भी थी। इस मामले का पता तब चला जब एक व्यक्ति ने सूचना अधिकार के तहत उप जिलाधिकारी सदर व पूर्ति विभाग से सूचना प्राप्त किया। यह भी खबर है कि कथित जालसाज सफाई कर्मी ने पिछले 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान ग्राम पंचायत की अनुसूचित सुरक्षित सीट से एक महिला को प्रधान निर्वाचित कराकर स्वयं प्रधान प्रतिनिधि का कार्यभार देखते हुए सस्ती राजनीति व मनमानी कर न सिर्फ पंचायत का माहौल उड़ा रहा है बल्कि विकास के नाम पर अधिकारियों से सांठ-गांठ कर फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वह विरोध करने वालों को दलित एक्ट के मुकदमें में फंसाने की धमकी देने से भी नहीं चूकता है। कुल मिलाकर फरेब से प्राप्त धन का गरूर सफाई कर्मी के सिर चढ़कर बोल रहा है। देखना है कि इस प्रकरण में विभाग के हुक्मरान आरोपी सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही कर पायेंगे अथवा मामले को ठन्डे बस्ते में डाल देंगे ?.आरोपों के सम्बन्ध में ए.डी.ओ.पंचायत सुबास चन्द्र ने कहा कि मामले की जांच और कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
Post a Comment
0 Comments