Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जालसाजी से हथिया लिया सफाईकर्मी की नौकरी, हो सकती कार्यवाही

जालसाजी से हथिया लिया सफाईकर्मी की नौकरी, हो सकती कार्यवाही Sweeper's job taken over by fraud, action may be taken



बनकटी, बस्ती।
फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नाम बदलकर एक जालसाज ने पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी की नौकरी हथिया लिया। सूत्रों की मानें तो इसके पूर्व वह दूसरे नाम से कोटेदार भी रह चुका है। मामला कुदरहा ब्लाक का है। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझरिया निवासी शेष राम ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सोनघटा में सफाई कर्मी के रूप में लम्बे अरसे से नियम विरुद्ध तैनात है। 


जबकि यही सफाई कर्मी भोलू प्रसाद दो दशक पूर्व ग्राम पंचायत मंझरिया का नियम विरुद्ध कोटेदार भी रह चुका है। उस वक्त उसकी पत्नी ग्राम पंचायत मंझरिया की ग्राम प्रधान भी थी। इस मामले का पता तब चला जब एक व्यक्ति ने सूचना अधिकार के तहत उप जिलाधिकारी सदर व पूर्ति विभाग से सूचना प्राप्त किया। यह भी खबर है कि कथित जालसाज सफाई कर्मी ने पिछले 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान ग्राम पंचायत की अनुसूचित सुरक्षित सीट से एक महिला को प्रधान निर्वाचित कराकर स्वयं प्रधान प्रतिनिधि का कार्यभार देखते हुए सस्ती राजनीति व मनमानी कर न सिर्फ पंचायत का माहौल उड़ा रहा है बल्कि विकास के नाम पर अधिकारियों से सांठ-गांठ कर फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वह विरोध करने वालों को दलित एक्ट के मुकदमें में फंसाने की धमकी देने से भी नहीं चूकता है। कुल मिलाकर फरेब से प्राप्त धन का गरूर सफाई कर्मी के सिर चढ़कर बोल रहा है। देखना है कि इस प्रकरण में विभाग के हुक्मरान आरोपी सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही कर पायेंगे अथवा मामले को ठन्डे बस्ते में डाल देंगे ?.आरोपों के सम्बन्ध में ए.डी.ओ.पंचायत सुबास चन्द्र ने कहा कि मामले की जांच और कार्यवाही अवश्य की जायेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

==

Bottom Ad