Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में स्टेशन रोड पर मिली अज्ञात युवक की लाश

बस्ती में स्टेशन रोड पर मिली अज्ञात युवक की लाश Dead body of unknown youth found on station road in Basti



बस्ती, 04 अक्टूबर 
(अब्दुल कलाम) पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित ताज बिरयानी होटल के निकट गुरूवार को 35 वर्षीय युवक की लाश मिली है। युवक की शिनाख्त नही हो पाई। सूचना मिलने पर 1.30 बजे थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह व दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश मिश्रा अपने फोर्स के साथ मौके पर पर पहुंचे। 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया गया और मृतक को दो कांस्टेबल और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में डॉ विवेक पटेल ने बताया कि व्यक्ति की चोट लगने या करंट से मौत हुई है। युवक व्हाइट और ब्लैक पट्टी में टी-शर्ट और नीचे नीले कलर की जींस पहना हुआ था। रंग सांवला कद लगभग 5 फीट है। घटनास्थल के लोगों कुछ लोगों ने जानकारी देते हुए या कहा है कि यहां पर युवक को किसी ने मारा पीटा है इसी कारण उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल मर्चरी में रखवा दिया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp