Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रदीप सिंह ‘पिकूं’ अध्यक्ष, रामतीरथ निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित

Top Post Ad

प्रदीप सिंह ‘पिकूं’ अध्यक्ष, रामतीरथ निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित Pradeep Singh 'Piku' President, Ramtirath elected Vice President unopposed



बस्ती, 17 अक्टूबर।
सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बस्ती प्रबन्ध कमेटी के चुनाव में प्रदीप सिंह ‘पिकूं’ निर्विरोध अध्यक्ष, रामतीरथ उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं। परिणाम की घोषणा होते ही गुरूवार को कोतवाली बस्ती के निकट स्थित समिति के कार्यालय में उपस्थित लोगों ने प्रदीप सिंह ‘पिकूं’ और रामतीरथ को फूल मालाओं से लाद दिया। 


प्रदीप सिंह ‘पिकूं’ ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है पूरा प्रयास होगा कि सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बस्ती के माध्यम से गन्ना किसानों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायी जाय। भारतीय जनता पार्टी ने सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बस्ती के चुनाव हेतु सिद्धार्थनगर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ को प्रभारी के रूप में दायित्व सौंपा था। इनके प्रयास से 11 निविर्रोध डायरेक्टर निर्वाचित हुये और डायरेक्टरों ने प्रदीप सिंह ‘पिकूं’ को अध्यक्ष और रामतीरथ को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना। 


भाजपा को मिली इस जीत पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला सहकारी बैंक बस्ती के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी, कुंवर शिवेश सिंह, सत्यराम चौधरी, गोकुल प्रसाद, रूकुमसेन सिंह, केशमती, कबूतरा, सतीश सिंह, राघवेन्द्र पाल, राघव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद राजभर, संजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, गोलू सिंह, गौरीश, चन्द्रशेखर सिंह, हरीश सिंह, नन्हें उपाध्याय, संजय उपाध्याय, दिवाकर मिश्र के साथ ही भाजपा के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 


Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad