Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कानून व्यवस्था ध्वस्त: अमेठी में पूरे परिवार का मर्डर

कानून व्यवस्था ध्वस्त: अमेठी में पूरे परिवार का मर्डर Law and order collapse: Murder of entire family in Amethi



यूपी डेस्कः
सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर जितने दबंग हैं बदमाश उतने ही बेखौफ हैं। घटनायें ऐसी घट रही हैं जिसे सुनकर कांप जायेगा आदमी। ताजा मामला अमेठी से जुड़ा है जहां बदमाशों ने घर में घुसकर सरकारी टीचर समेत पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार शाम की है। गोली लगने से टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी और 5 और डेढ़ साल की बेटियों की मौत हो गई। 


घर के आंगन में नल के पास पति-पत्नी के शव पड़े थे। थोड़ी दूर पर उनके दो मासूम बच्चों की लाश थी। वारदात की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस पहुंची है। फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। एसपी अनूप सिंह, एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार भी घटनास्थल पर पहुचे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसटीएफ चीफ डिप्टी एसपी डीके शाही टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं। 


टीचर सुनील कुमार (34) रायबरेली जिले में जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के रहने वाले थे। गांव में पिता राम गोपाल रहते हैं। 10 दिसंबर, 2020 को सुनील की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। 12 मार्च 2021 को उन्हें अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर सिंहपुर ब्लॉक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय (पीएमश्री विद्यालय) में जॉइनिंग मिली थी। ​​​​अमेठी में सुनील शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर मुन्ना अवस्थी के यहां तीन महीने से किराए पर रहे थे। परिवार में पत्नी पूनम भारती और दो बच्चियां दृष्टि (5) और मिकी (2) थीं। पता चला है शाम करीब 7 बजे असलहा लिए कुछ लोग सुनील के घर पर पहुंचे। बदमाशों को घर में जो जहां मिला, उसे गोली मार दी। लोग घरों से जब तक बाहर निकले, बदमाश वारदात कर जा चुके थे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp