रेडक्रास सोसायटी की ओर से कुष्ठ रोगियों को सेवार्थ बांटी गई सामग्री Materials distributed to leprosy patients by Red Cross Society
राजेश कुमार ओझा ने कहा जिस व्यक्ति ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को समझा है उसने सेवा को अपनी दिनचर्या बनाया है। इसी कड़ी में आज सोसायटी के लोग रोगियों के बीच पहुंचकर उनके उपयोग वस्तुयें उन्हे भेटं कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा. एलके पाण्डेय ने कहा गांधीजी ने कुष्ठ रोगियों की सेवा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके जीवन वृत्त से हमे सीख लेनी चाहिये। इस अवसर पर रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा, अफजल हुसेन, सतेन्द्र द्विवेदी, अशोक श्रीवास्तव, डा. राकेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कृष्ठ आश्रम के प्रबंधक व अन्य सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया।
Post a Comment
0 Comments