Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरकार की तमाम कोशिशें नाकाम, गैर जिम्मेदार अध्यापकों के चलते नही सुधर रही परिषदीय विद्यालयों की स्थिति

सरकार की तमाम कोशिशें नाकाम, गैर जिम्मेदार अध्यापकों के चलते नही सुधर रही परिषदीय विद्यालयों की स्थिति All the efforts of the government have failed, the condition of council schools is not improving due to irresponsible teachers.



मीडिया दस्तक न्यूज़, जिला संवाददाता, सिद्धार्थनगर (मनोज कुमार पाण्डेय)
परिषदीय विद्यालयो की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले मगर गैर जिम्मेदार अध्यापकों के चलते व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को दिन में 1ः20 बजे मीडिया दस्तक की टीम विकासखंड खुनियांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुरकौलिया पहुंची। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पटेल उपस्थित मिले। हैरानी इस बात की थी कि स्कूल में एक भी बच्चे उपस्थित नही मिले। मौके पर न कोई रसोइया मिली न ही भोजन बना पाया गया। 


शौचालय, यूरिनल की स्थिति भी बहुत खराब मिली। गंदगी ऐसी कि इसे इसे शायद ही कोई इस्तेमाल करना चोगा। इस संबंध में इंचार्ज प्रधानाध्यापक से जब बात करने का प्रयास किया गया तो वह विद्यालय के संदर्भ में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं थे। जब उनसे बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्चे आए थे भोजन करके घर चले गये। ऐसा लगा जैसे बच्चे केवल भोजन करने विद्यालय आते हों। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी खुनियांव ओपी मिश्रा ने कहा यदि विद्यालय पर बच्चे नहीं थे तो इसकी जांच करुंगा सत्यता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि उक्त विद्यालय की जांच कब होगी, जांच में मातहतों को गैर जिम्मेदारी का दण्ड मिलेगा या विभागीय संरक्षण जारी रहेगा। 

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp