झांसी मेडिकल कालेज में भीषण आग, 10 बच्चे जिंदा जले, 39 का रेस्क्यू
Massive fire in Jhansi Medical College, 10 children burnt alive, 39 rescued
यूपी डेस्कः झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में शुक्रवार रात भीषण आग लग जाने सें 10 बच्चों की झुलकर मौत हो गई। वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। पता चला है घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी, फिर विस्फोट हो गया।
इसके बाद पूरे वार्ड में आग फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंचीं और 2 घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे के तुरंत बाद सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने कमिश्नर और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने कहा हादसे की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं। पहली स्वास्थ्य विभाग करेगा।
दूसरी पुलिस करेगी। तीसरा मजिस्ट्रेट करेगा। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह सकते हैं। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होने कहा पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments