Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झासीं में सड़क हादसा, दो युवतियों समेत 3 की मौत

झासीं में सड़क हादसा, दो युवतियों समेत 3 की मौत Road accident in Jhansi, 3 people including 2 girls died
यूपी डेस्कः झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घोयलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के मुताबिक दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन भी रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। 


शुक्रवार सुबह झांसी-खजुराहो हाईवे पर उल्दन के श्रीराम महाविद्यालय के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। पहुंची पुलिस ने कार का अगला हिस्सा काटकर घायलों को बाहर निकाला। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कार में मौजूद सभी लोग एक शादी समारोह में कार्यक्रम करने के बाद कार से झांसी लौट रहे थे। उसी समय कार चालक को झपकी आ गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि कार थाना शाहजहांपुर के कंडौर गांव निवासी मनीष राजपूत (35) चला रहा था। हादसे में कार सवार शबनम (28) पत्नी असलम निवासी शिवाजी नगर, मिनी (24) पत्नी सोनू अहिरवार निवासी कांटी (टीकमगढ़) की मौके पर मौत हो गई, जबकि काजल उर्फ रिया (23) पत्नी अमन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, मुस्कान (21) पुत्री रामजीत सिंह निवासी दिल्ली, रविंद्र (24) पुत्र जानकी एवं अजय सिंह (35) पुत्र बालकिशन (35) कंडौर थाना शाहजहांपुर को गंभीर चोट आ गई। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad