Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दो युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम

दो युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम There is mourning in the village due to the death of two youths
बस्ती, 23 नवम्बर। जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सिया गांव में गुरुवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मातम पसर गया है। गांव के लोग दुखी हैं। बता दें कि मनौरी ओवरब्रिज पर बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे नेपाल-भारत मैत्री बस बस की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। 


परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुर्सिया गांव निवासी लवकुश कन्नौजिया व हरिदर्शन अच्छे दोस्त थे। बुधवार को लवकुश साथी हरिदर्शन के साथ बाइक से जिला अस्पताल में किसी रिश्तेदार को देखने गए थे। यहीं से देर रात दोनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे में दोनों दोस्तों की जान चली गई। लवकुश के परिजनों ने बताया कि बुधवार को बड़ा बेटा लवकुश मुम्बई से घर आया था। पत्नी की दो साल पहले की मौत हो गई। उसके दो बेटे हैं, जिनकी परवरिश का जिम्मा अब उसी पर था। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad