वायनाड में भाई की जीत का रिकार्ड नही तोड़ पाईं प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi could not break her brother's record of victory in Wayanad
नेशनल डेस्कः 14 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा (वायनाड, नांदेड़) सीटों पर हुये चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया। भाजपा की नव्या हरिदास 1 लाख 9 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रवीन्द्र वसंत राव चव्हाण ने भाजपा के संतुक हंबार्डे को 1457 वोट से हराया।
प्रियंका अपने भाई राहुल के 5 साल पुराना जीत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं। राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई (एम) के पीपी सुनीर को 4 लाख 31 हजार वोटों के अंतर से हराया था। मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए। वहीं, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन को 7 और सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है। 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 25 सीटें जीतीं। इनमें यूपी की 9 में से 7 और राजस्थान की 7 में से 5 सीटें शामिल हैं। चुनाव से पहले इन 46 सीटों में से 27 पर विपक्ष का कब्जा था। मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए।
Post a Comment
0 Comments