Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निःशुल्क मेडिकल शिविर में हुआ 283 मरीजों का इलाज

निःशुल्क मेडिकल शिविर में हुआ 283 मरीजों का इलाज
283 patients were treated in the free medical camp

बस्ती, 22 दिसम्बर। रविवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा गोटवा स्थित पटेल एस एम एच हास्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कालेज में निः शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 283 मरीजों का परीक्षण कर दवायें उपलब्ध करायी गई। चिकित्सा शिविर संयोजक रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डा वी.के. वर्मा ने बताया की क्लब द्वारा जरूरतंदों की विभिन्न रूपों में सेवा की जाती है। शिविर के संचालन में डा. लाल, डा आलोक वर्मा, डा.श्याम नरायन चौधरी, डा चन्दा सिंह, डा आर एन चौधरी एवं पटेल हास्पिटल की टीम ने सहयोग किया। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की राजेश्वरी देवी, राम दयाल चौधरी, किशन कुमार गोयल आदि ने चिकित्सा शिविर में सहयोग किया।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad