Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पट्टीदारी का विवाद गहराया, मारपीट में घायल युवक की हुई मौत, 4 गिरफ्तार

पट्टीदारी का विवाद गहराया, मारपीट में घायल युवक की हुई मौत, 4 गिरफ्तार
Pattidari dispute deepened, youth injured in fight died, 4 arrested

कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगहीं में शनिवार रात लगभग 7 बजे पट्टीदारों के आपसी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को लाठी डंडे से मार पीट कर घायल.कर दिया। घटना में घायल 30 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल मे मौत हो गई। उसकी मां का ज़िला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी रेखा देवी ने कलवारी पुलिस को दिये मे तहरीर में लिखा है, मेरे पति सुभाष 21 दिसम्बर कों घर के सामने अलाव जलाकर ताप रहे थे। 


उसी समय मेरे विपक्षी घनश्याम पुत्र रामहरख, रविन्द्र पुत्र घनश्याम, मंगल पुत्र घनश्याम निवासी गड़ ग्राम सिंहनी थाना कलवारी जनपद बस्ती व रवी पुत्र चंद्रिका ग्राम मालपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती, भी अपने दरवाजे के सामने अलाव जलाकर ताप रहे थे, किसी बात पर आपस मे कहासुनी हो गई। मेरे पति को विपक्षी घनश्याम ,रविन्द्र ,मंगल, रवि एक राय होकर, जान से मारने के नियत से लाठी डंडा से मारने पीटने लगें। मेरी सास पार्वती मेरे पति को बचाने के लिए गई तो, सभी लोग बुरी तरह से उनको भी मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। 


घटना में मेरे पति व सास बेहोश हो गए और हम लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। उनको लेकर सीएचसी कूदरहा गए, जहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मेरे पति को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। सास का अभी इलाज चल रहा है, इस संबंध मे कलवारी पुलिस ने घनश्याम, रविन्द्र, मंगल, रवि के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 103(1),110,115(2),352, 351(2) की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कारवाई शुरू कर दिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad