चालान से बचने के लिये दिया मिठाई का डिब्बा
Gave a box of sweets to avoid challan
यूपी डेस्कः ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के परी चौक के पास चेकिंग करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल कार चालक से रिश्वत के तौर पर मिठाई मंगाई। कार चालक से मिठाई लेने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे छोड़े दिया। वहां खड़े एक युवक ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल महबूब अली ने एक युवक की गाड़ी को रोककर उसका चालान करने लगा। दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। कांस्टेबल ने उसे मिठाई लाने के लिए कहा। इसके बाद वह मिठाई का डिब्बा लेकर आया और कॉन्स्टेबल को दे दिया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक हाथ में मिठाई का पैकेट लेकर ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल के पास जाता है। इसके बाद कार के बोनट पर पैकेट रख देता है। फिर कार चालक और कॉन्स्टेबल के बीच आपस में कुछ बातचीत होती है। इस वीडियो को वायरल करने वाले ने कैप्शन में लिखा- परी चौक पर रिश्वत में बर्फी मंगवाकर खाते हुए महबूब अली खान ट्रैफिक पुलिस। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तत्काल प्रभाव से इस मामले में संज्ञान लिया गया। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने कॉन्स्टेबल महबूब अली को सस्पेंड कर दिया और एसीपी को जांच के आदेश दे दिए।
Post a Comment
0 Comments