Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गौतम बुद्धनगर में लगी आग, देर पहुंचा फायर ब्रिगेड

गौतम बुद्धनगर में लगी आग, देर पहुंचा फायर ब्रिगेड
Fire broke out in Gautam Buddhnagar, fire brigade arrived late

गौतम बुद्धनगर संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा के गढ़ी चौखनडी गोल चक्कर के पास गायत्री वाटिका सोसायटी के पांचवीं मंजिल पर रविवार को दिन में करीब दो बजे आग लग गई। सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुच गई। लेकिन फायर ब्रिगेड आधा घंटे बाद आग बुझने के बाद पहुंची। पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 401 में थोड़ी देर पहले लगी आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया गया। 

सूचना पर 112 नम्बर की पुलिस पहुंची और आग बुझाने का काम लोगों के सहयोग से किया। जबकि फायर ब्रिगेड आग बूझने के बाद पहुंची। गायत्री वाटिका सोसायटी, सेक्टर 121, गढ़ी चौखनडी, गोल चक्कर के पास,पुसता रोड, बहलोलपुर, की घटना। ताला तोड कर बुझाई गई आग। कमरे में ताला बन्द था। रहने वाले नैनीताल घूमने गए थे। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने कहा कि अग्नि शमन यन्त्र बिल्डिंग में नहीं लगीं है। लोगों ने अग्नि शमन यन्त्र बिल्डिंग में लगवाने की मांग प्रशासन से की है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad