Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मामूली बात से नाराज 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड

मामूली बात से नाराज 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
Class 11 student commits suicide after getting upset over a minor issue

बस्ती, 24 जनवरी। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के हथियवा गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव प्रथम तल के कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। पुलिस के पहुंच के पूर्व ही स्वजन शव को नीचे उतार लिए थे। मृतका की मां के अनुसार उसके पिता राजेंद्र प्रसाद किसी काम से भानपुर गए थे और वह स्वयं खेत में थी। 



घर पर 17 वर्षीय सुनैना अकेली थी। अपराह्न लगभग डेढ़ बजे जब वह घर पहुंची तो बेटी को नीचे न देखकर ऊपर गई तो देखा कि उसका शव छत की कुंडी में लटक रहा है। उसके शोर मचाने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए व शव को नीचे उतार दिया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साक्ष्य इकट्ठा किये। मृतका चार भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। वह 11वीं की छात्रा थी। मां कलावती ने बताया कि सुबह खाना बनाने की बात को लेकर वह नाराज हो गई थी। मामले में सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad