Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी एसटीएफ ने शामली में हुये मुठभेड़ में 4 बदमाशों को मार गिराया

यूपी एसटीएफ ने शामली में हुये मुठभेड़ में 4 बदमाशों को मार गिराया
UP STF killed 4 criminals in an encounter in Shamli

यूपी डेस्कः यूपी एसटीएफ ने शामली में हुये मुठभेड़ में चार बदमाशों को ठोक दिया। सोमवार देर रात 2 बजे मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों को एसटीएफ ने घेर लिया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई। 40 मिनट तक तक चले मुठभेड़ में एसटीएफ टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। 



इसके बाद एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी। चारों बदमाशों और इंस्पेक्टर को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इंस्पेक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। मुठभेड़ हरियाणा बॉर्डर पर स्थित थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई। चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे। पुलिस अफसरों ने बताया कि पिछले 15 सालों में यूपी की यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले, 2004 में जौनपुर में बावरिया गिरोह के 8 बदमाशों को मार गिराया गया था। सूत्रों के मुताबिक, टीम को मुखबिर से अरशद की लोकेशन मिली थी। 


इसके बाद 12 पुलिसकर्मियों की टीम ने बदमाशों की कार का पीछा किया। टीम ने बदमाशों की कार को ओवरटेक कर घेर लिया। 3 बदमाश कार में ही मारे गए, जबकि 1 को कुछ दूरी पर मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए तीन बदमाशों की पहचान हो गई है। इनमें सहारनपुर निवासी अरशद, हरियाणा सोनीपत निवासी मंजीत और करनाल निवासी सतीश शामिल हैं। एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के 17 मुकदमे दर्ज हैं। सबसे पहला मुकदमा 2011 में डकैती का दर्ज हुआ। इसके बाद सहारनपुर के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में उसने हत्या को अंजाम दिया। 29 नवंबर, 2024 को बेहट में भारत फाइनेंस कंपनी में 6-7 बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें अरशद भी शामिल था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad