Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्तीः छात्रा संग यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को बंचा रही पैकोलिया पुलिस

बस्तीः छात्रा संग यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को बंचा रही पैकोलिया पुलिस
Basti: Pakolia police is protecting the teacher accused of sexually harassing a student

बस्ती, 21 जनवरी। परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक की रसूख बस्ती पुलिस पर भारी पड़ रही है। यही कारण है कि यौन उत्पीड़न की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करने की हिम्म्त नही जुटा पा रही है। पीड़ित परिवार भयभीत है और उस पर परोक्ष अपरोक्ष सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है। 



स्थानीय पुलिस को इस बात की भी फिक्र नही है कि आरोपी अध्यापक रोजाना छात्र छात्राओं के बीच जाकर डियूटी कर रहा है। वह दोबारा भी किसी छात्रा संग अश्लील हरकत करने का दुस्साहस कर सकता है। किसी सामान्य व्यक्ति पर सामान्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हों तो पुलिस कालर पकड़कर उसे उठा ले जाती है। आरोपी सरकारी कर्मचारी है इसलिये उसे संरक्षण दिया जा रहा है। बस्ती जिले के गौर विकास क्षत्र से एक ऐसा ही मामला चर्चा मे है। परिषदीय विद्यालय जलालाबाद में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार पर अपनी ही छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। 


छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की, लेकिन पुलिस ने मामले की अनदेखी की। अंततः कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी ने कक्षा 6 की छात्रा से पानी मांगा और उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डाला और मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता रहा। घटना 15 सितम्बर 2023 की है। पीड़ित पिता शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की चौखट पर सिर पटकता रहा लेकिन एफआईआर नही दर्ज हुई। 


मजबूर होकर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया जहां से मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी हुआ। मां की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376 एबी, 354 बी, 504, 506 तथा पॉक्सो एक्ट 5/6, 9/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसमे 7 साल से अधिक और उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। फिर भी पुलिस अध्यापक को हाथ नही लगा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो स्थानीय पुलिस तथा महकमे के उच्चाधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन वर्मा ने भी इस प्रकरण में पुलिस कप्तान से मिलकर अविलम्ब आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad