नीतेश शर्मा ने कंबल बांटकर लिया गरीबों का आशीर्वाद
Nitesh Sharma took blessings of the poor by distributing blankets
बस्ती, 01 जनवरी। भीषण ठंड में गरीब, बुजुर्ग व बेसहारा की जरूरतों को पूरा करना एक पुनीत कार्य है। इसमें समाज के लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता नितेश शर्मा ने युवा विकास समिति बस्ती व रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूसन द्वारा अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से गौर विकास खंड के रमवापुर गाँव में जरूरतमंदों को कंबल वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।
उन्होंने इस दौरान करीब 30 कंबल जरूतमंदो में बांटा। विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार राम गदाधर पाण्डेय नें कि कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कम्बल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। नेशनल अवार्डी किसान राम मूर्ति मिश्र ने कहा कि यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। बृहस्पति कुमार पांडेय ने बताया कि अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. नारायण एबी अय्यर जी के सहयोग से इस साल यह कंबल उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। उपस्थित जरुरतमंदो नें सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की।
Post a Comment
0 Comments