चारबाग स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को पानी फेंककर जगाने पर जुर्माना
Penalty imposed for waking up sleeping passengers at Charbagh station by throwing water on them
लखनऊ, 04 जनवरीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में यात्रियों पर पानी डालने वाले सफाई कर्मचारियों पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया है। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। जिसमें सफाईकर्मी दोषी पाए गए। इस लापरवाही के चलते सफाई एजेंसी पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। डीआरएम ने दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। बता दें कि बीते रविवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों की संवेदनहीनता देखने को मिली थी।
उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को इस कड़ाके की ठंड में पानी डालकर जगाया था। इस हरकत का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों ने उन्हें जमकर फटकारा था। अफसरों ने सफाईकर्मियों को दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजू यादव नामक एक शक्स ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को इस घटना का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं। जिन यात्रियों पर पानी डाला गया, उनमें बच्चे भी शामिल हैं।
Post a Comment
0 Comments