Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल बंद

 लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल बंद
Schools up to class 8th are closed in Lucknow

Lucknow News. लगातार ठंड बढ़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में पूरा प्रदेश है। राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए है। सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों की टाइमिंग भी बदली और ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए है। यह निर्देश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिया है।


जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए निर्देश जारी किए है। आदेश में कहा गया है कि शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड्स) के लिए आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 04 जनवरी 2025 से 11 जनवरी, 2025 तक छुट्टी रहेगी। निर्देश दिया कि 9 से 12 क्लास के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, 4 जनवरी से 11 जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे के मध्य किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad