कायस्थ सेवा ट्रस्ट ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
Kayastha Seva Trust organized a Khichdi feast
बस्ती, 15 जनवरी। मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर कायस्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री चित्रगुप्त मंदिर के सभागार में अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के संयोजन में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया।कायस्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें नयी ऊर्जा से समृद्ध करता है। खिचड़ी सहभोज और जरूरतमंदों को दान किये जाने से जीवन संवरता है।
ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है और सूर्य के उत्तरायण की गति प्रारंभ होती है। सूर्य के उत्तरायण प्रवेश के साथ स्वागत-पर्व के रूप में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। ट्रस्ट के दुर्गेश श्रीवास्तव ने इन सभी मान्यताओं के अलावा मकर संक्रांति पर्व से एक उत्साह और भी जुड़ा है। खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सभासद रमेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर सौरभ सिन्हा, सर्वेश श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, शिवनंदन श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, विनायक श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, जगदम्बिका पांडेय, राजन गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, नम्रता श्रीवास्तव, नीरज, बृजेश, कपीस मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, अमर सोनी, बजरंग शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments