कन्नौज में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर गिरा, कई मजदूर घायल
Major accident in Kannauj, lintel of under-construction station collapsed, many workers injured
यूपी डेस्कः कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर अचानक जमींदोज हो गया। मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गए। रेस्क्यू के जरिये 23 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से 7 को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घायलों को ई-रिक्शे और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 1 जेसीबी और 3 गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर रेस्क्यू में जुटी हैं। स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह अचानक ये हादसा हो गया। सूचना मिलते ही यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पहुंचे। कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र सिंह भी कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, 13 करोड़ की लागत से स्टेशन के वेटिंग एरिया का हाल बनाया जा रहा है। पिछले 1 साल से काम चल रहा है। इसका काम आशुतोष इंटरप्राइजेज को दिया गया था। ठेकेदार राम विलास राय काम करवा रहे थे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा, “हमें दोपहर 2.39 बजे घटना की सूचना मिली कि 5 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। रेलवे और राज्य सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।
Post a Comment
0 Comments