हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध मौत, तालाब में उल्टी पड़ी थी कार
लखनऊ, उ.प्र.। हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध हालात में तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शव कार के अंदर मिले हैं। घटना देर रात की है। शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो कार तालाब में उल्टी पड़ी थी। चारों पहिए ऊपर थे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तालाब के अंदर उतरी। देखा तो दोनों शव कार के अंदर थे। दरवाजा खोलकर शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद रस्सी से खींचकर कार को किनारे लाए। मामला चिनहट थाने के नौबस्ता कला गांव का है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच की। इसके बाद पुलिस ने कार को सील कर दिया।
वकीलों की पहचान खरगापुर निवासी स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप अवस्थी (40) और विकास नगर निवासी शशांक सिंह (37) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कार की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें कार का पिछला शीशा टूटा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। सभी जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
Post a Comment
0 Comments