महुली पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, विवाहिता के आत्महत्या का मामला Mahuli police put the case of married woman's suicide on hold
बस्ती, 21 जनवरी (बी.पी. लहरी) सन्त कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला पुलिस ने ठंडे बस्ते मे डाल दिया है। जबकि विवाहिता के भाई का कहना है कि शादी के बाद भी उसकी बहन को गांव का एक युवक उसे परेशान करता था।
Accused of forcing a youth to commit suicide, Mahuli police is not registering a case. उसने मोबाइल पर तरह तरह की बातें करके बहन के दाम्पत्य जीवन को विषाक्त बना दिया। मजबूर होकर उसने ससुराल में आत्महत्या कर लिया। बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कट्या पंडित निवासी कृष्ण चन्द्र उर्फ छोटू ने पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती को दिये गये आन लाइन प्रार्थना पत्र में लिखा है कि हमने पारम्परिक रीति-रिवाज से अपने बहन की शादी महुली थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहर पुर में 21 अप्रैल 2024 को किया था। 12/13 दिसम्बर 2024 की रात को बहन की फन्दे से लटकती लाश पाई गई थी। मामले में पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद एक कदम नही चली।
बहन के मृत्योपरान्त पुलिस को तहरीर दिया था कि हमारे ही गांव के एक युवक द्वारा मेरे बहन के इच्छा के विरुद्ध बार बार फोन कर उससे संवाद स्थापित करने और उसके मधुर दाम्पत्य जीवन को विषाक्त बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा था। इससे आजिज आकर मेरी बहन ने खुदकशी किया है। जो मेरे बहन की मोबाइल के काल डिटेल से स्पष्ट हो जायेगा। लेकिन पुलिस मामले पर पर्दा डाल कर गुनहगारों को बचा रही है।
पुलिस का कथन है कि मां ने भी एक तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था। जिसे बाद में छोटू की मां ने अपने दिए तहरीर को नाट प्रेस कर दिया है। इसके बाद छोटू का कहना है कि महुली पुलिस को आरोपियों ने मैनेज कर लिया है। यदि ऐसा नहीं है तो वह कौन सा कारण है कि पुलिस मेरे बहन के मोबाइल काल डिटेल हमें नहीं दिखाकर मामले को और संदिग्ध बना रही है। अब सवाल उठता है कि छोटू के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को इतराज क्यों ?इस मामले में थानाध्यक्ष महुली से जब सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो सम्पर्क नहीं हुआ।
Post a Comment
0 Comments